Sunday, 18 March 2018

बिखरे जो तुम्हारी जुल्फें तो

चाहत बढ़ने लगी है
प्यास भी गहरी है,
प्यार में हमे हद से
गुजर जाने दो।

बिखरे जो तुम्हारी जुल्फें तो,
आज इन्हें बिखर जाने दो।

रास्ते है जो अनजाने,
मन्जील भी जो दूर है,
दो पल ठहर आज खूद को,
हम में मिल जाने दो।

बिखरे जो तुम्हारी जुल्फें तो,
आज इन्हें बिखर जाने दो।

लहराते इस दुपट्टे को,
तन से बिछुड़ जाने दो,
इन नयनों से काजल,
मस्ती में बिखर जाने दो।

बिखरे जो तुम्हारी जुल्फें तो,
आज इन्हें बिखर जाने दो ।

दिल की चाहत,
आज होंठों से मिट जाने दो,
इन्तजार के बांध टूट जाने दो,
मन से मन, तन से तन मिल जाने दो।


बिखरे जो तुम्हारी जुल्फें तो,
आज इन्हें बिखर जाने दो ।

बाहों में मेरी आओं,
इस वक्त को हसीन बन जाने दो,
कांधे पर सर रख हमारे,
हर मंजिल गूजर जाने दो।

बिखरे जो तुम्हारी जुल्फें तो,
आज इन्हें बिखर जाने दो।

मंजिल गर पहले तुम्हारी आये तो,
आज उसे गूजर जाने दो,
सांसो की खूशबू को फिर,
दिल तक पंहुचने दो।

बिखरे जो तुम्हारी जुल्फें तो,
आज इन्हें बिखर जाने दो ।

अपनी खामोशी को सनम तोड़ो,
पलको पर यूं निन्दीयां ना मण्डराने दो,
चाहत कहने लगी आज प्यार को
प्यार मे मिट जाने दो।

बिखरे जो तुम्हारी जुल्फें तो,
आज इन्हें बिखर जाने दो ।

आंखो के इशारे,
आज शब्द बन जाने दो।
इजहारे इश्क कर,
मेरी मोहब्बत को अपना नाम दो।    

   
बिखरे जो तुम्हारी जुल्फें तो,
आज इन्हें बिखर जाने दो ।


SCK Suryodaya
Reporter & Social Activist
sck.suryodaya@gmail.com
Cell: 7771848222

Thursday, 1 March 2018

मैं जो रंग जांउ तेरे रंग में

मैं  जो रंग जांउ तेरे रंग मे
दूजा रंग फिर कोई चढ़े ना।
सजना मोरे, सजना मोर
मिट जांउ मिट जांउ तेरे प्यार में।


टक टक अंखिया राह निहारे,,
नेनन माेरे तेरे इन्तजार में,
मैं जो रंग जाउं तेरे रंग में,
सजना तेरे प्यार में।


तेरे बिना जीवन के पन्ने कोरे,
प्रित की सच्ची रित निभा दे
लोट के आजा पियतम मोरे,
फिर से वही मोहे रंग लगा दे।


खूशिया अपनी तुझपे वारे,
मिट जांउ तेरे प्यार में।
पल-पल खयाल तेरा,
हर पल चाहत तेरी,
सजना मोरे।


तेरे इन्तजार में,
कटती नहीं राते मेरी,
मैं जो रंग जांउ तेरे रंग में,
सजना मोरे, तेरे प्यार में।


मन की बाते तु भी जाने,
इन्तजार है तेरा बस तेरा,
मैं जो रंग जांउ तेरे रंग में,
दूजा रंग फिर कोई चढ़े ना।


SCK Suryodaya
Reporter & Social Activist
sck.suryodaya@gmail.com
Cell: 7771848222

मीठी सी खुशी

एक सुहानी शाम सबसे अंजान, अधीर मन में सिर्फ़ तेरा इंतज़ार। तेरे लब की मीठी सी खुशी देना, आकार मेरे पास फिर ना जाना। बिखरकर ब...