Thursday, 30 November 2017

चाहतों के पुरा होने पर खुिशयों की बहारें होती है

चाहतों के पुरा होने पर,
खुशियों की बहारें होती है,,,
क्योकि कोशिश करने वालों की
कभी हार नहीं होती है,,,
जीत जब होती है,
हर चहरें पर, मुश्कान होती है,,
राहों में होगी हजारों मुश्किलें,
हर को मुश्किल हराना है,
आगे तो बढ़ते रहना है,
वक्त के साथ चलना है,,,
जो चाहा वो  मिलेगा,
बस थोड़ा परिश्रम तो,
करना है,,,
चाहतों के पुरा होने पर,
खुशियों की बहारें होती है,,,
कोशिश करने वालों की,
कभीहार नहीं होती है,,,
होता है कभी-कभी,
उम्मीदों के बादल में,
खुशी की एक बुन्द,,
नहीं होती है,,,
लेकिन कोशिश तो तुझे,
फिर भी करनी है,,,
मुिसबतें तेरी टॉग खिचेगी,
तु लड़-खड़ायेगा भी,
गिरेगा भी,
पर तुझे खुद ही संभलना है,,,
फिर से उठ खड़े होना है,
कोई साथ दे या ना दे,
तुझे अकेले ही,
चल पड़ना है,,,
ये जिंदगी है,
आज हारे है तो क्या,
कल तो जितना है,,,
इसलिये चल उठ िफर से,      
कोशिश कर,
अपनी चाहतों को  फिर से,
नया कर और आगे बढ़,,,    
क्योकि कोशिश करने वालों की
कभी हार नहीं होती है,,,
और चाहतों के पुरा होने पर,   
खुशियों की बहारें होती है,,,

SCK Suryodaya
Reporter & Social Activist
sck.suryodaya@gmail.com
Cell: 7771848222
www.angelpari.com
RV Suryodaya Production

No comments:

Post a Comment

मीठी सी खुशी

एक सुहानी शाम सबसे अंजान, अधीर मन में सिर्फ़ तेरा इंतज़ार। तेरे लब की मीठी सी खुशी देना, आकार मेरे पास फिर ना जाना। बिखरकर ब...