जीवन में खुशी हो या गम,
हर एक पल को जियो तुम।
अपनी किसी चाहत को,
दिल में दबा कर ना रखो तुम।
झूठ बढ़ाता पाप है,
हमेशा सच-सच बोलो तुम।
किए बिना कुछ मिलता नहीं,
बस कठोर परिश्रम करो तुम।
देखो दुनिया कितनी रंगीन है,
इन रंगों में बस रंग जाओ तुम।
जैसी संगती वैसी मति,
सही दोस्त बनाओं तुम।
पराई चीजों देखकर न ललचाओं,
करो परिश्रम फिर उसे पाओं तुम।
जिंदगी एक संगीत है,
इस संगीत में रम जाओं तुम।
होगा हार से सामना तो क्या,
जीत होगी, कोशिश करो तुम।
(सफलता की राह से,,,)
SCK Suryodaya
Reporter & Social Activist
हर एक पल को जियो तुम।
अपनी किसी चाहत को,
दिल में दबा कर ना रखो तुम।
झूठ बढ़ाता पाप है,
हमेशा सच-सच बोलो तुम।
किए बिना कुछ मिलता नहीं,
बस कठोर परिश्रम करो तुम।
देखो दुनिया कितनी रंगीन है,
इन रंगों में बस रंग जाओ तुम।
जैसी संगती वैसी मति,
सही दोस्त बनाओं तुम।
पराई चीजों देखकर न ललचाओं,
करो परिश्रम फिर उसे पाओं तुम।
जिंदगी एक संगीत है,
इस संगीत में रम जाओं तुम।
होगा हार से सामना तो क्या,
जीत होगी, कोशिश करो तुम।
(सफलता की राह से,,,)
SCK Suryodaya
Reporter & Social Activist