Sunday, 4 February 2018

जब जब तेरा खयाल आता है,,,

जब-जब तेरा खयाल आता है,,,
मेरा वो हर लम्हा मुस्कुराता है,,,

जब-जब तेरा खयाल आता है,,,
तु अपना बनाकर चला जाता है,,,

जब-जब तेरा खयाल आता है,,,
बैचेन मेरा दिल सुकन पाता है,,,

जब-जब तेरा खयाल आता है,,,
हर मोषम खुशनुमा हो जाता है,,,

जब-जब तेरा खयाल आता है,,,
तेरा प्यारा चहरा नजर आता है,,,

जब-जब तेरा खयाल आता है,,,
तुझसे प्यार और हो जाता है,,,

जब-जब तेरा खयाल आता है,,,
तन्हा सफर यूंही गुजर जाता है,,,

जब-जब तेरा खयाल आता है,,,         
वीर बस तुझमें खो जाता है,,,     

SCK Suryodaya
Reporter & Social Activist

sck.suryodaya@gmail.com
Cell: 7771848222
www.angelpari.com
RV Suryodaya Production

No comments:

Post a Comment

मीठी सी खुशी

एक सुहानी शाम सबसे अंजान, अधीर मन में सिर्फ़ तेरा इंतज़ार। तेरे लब की मीठी सी खुशी देना, आकार मेरे पास फिर ना जाना। बिखरकर ब...