अपनी खूशियों से मतलब नहीं है,
तेरी मुस्कुराहट की सौगात दे जा,,
तेरे तन को छूने की तमन्ना नहीं है,
मन से मिलन का एहसास दे जा,,
ना पास आओं जाओं दूर कितना ही,
मोत को अपना लू इजाजत दे जा,
तुम्हे याद नहीं हम भूले नहीं है,
यादे मिट जाये कुछ ऐसा कर जा,
इस जिन्दगी से कोई शिकवा नहीं है,
जा तो रही है तु दुआए-मोत कर जा,
मुलाकातों मे होने का एहसास दे जा,
बैवफा तो है तु दर्द-ए-इश्क दे जा,
गैर की बाहों में जाने से पहले,
ऐ जान मोत के मंजर कर जा,,
तेरे बिन जीने का कभी सोचा नहीं,
कुछ इश्क की और सजा दे जा,,
अपनी खूशियों से मतलब नहीं है,
तेरी मुस्कुराहट की सौगात दे जा,,
SCK Suryodaya
Reporter & Social Activist
तेरी मुस्कुराहट की सौगात दे जा,,
तेरे तन को छूने की तमन्ना नहीं है,
मन से मिलन का एहसास दे जा,,
ना पास आओं जाओं दूर कितना ही,
मोत को अपना लू इजाजत दे जा,
तुम्हे याद नहीं हम भूले नहीं है,
यादे मिट जाये कुछ ऐसा कर जा,
इस जिन्दगी से कोई शिकवा नहीं है,
जा तो रही है तु दुआए-मोत कर जा,
मुलाकातों मे होने का एहसास दे जा,
बैवफा तो है तु दर्द-ए-इश्क दे जा,
गैर की बाहों में जाने से पहले,
ऐ जान मोत के मंजर कर जा,,
तेरे बिन जीने का कभी सोचा नहीं,
कुछ इश्क की और सजा दे जा,,
अपनी खूशियों से मतलब नहीं है,
तेरी मुस्कुराहट की सौगात दे जा,,
SCK Suryodaya
Reporter & Social Activist
No comments:
Post a Comment